आप भी सदस्य बनें-

Sunday 20 December, 2009

कार्टून धमाका (121)

मायके जायें पर ..सावधान !
********************************

*******************************

Saturday 19 December, 2009

कार्टून धमाका (120)

दोस्तों, आज लंबे अंतराल के बाद आपके लिए कार्टून प्रस्तुत कर रहा हूँ, काफी दिनों से कार्टून नहीं बना पा रहा था, इन दिनों राजनीतिक हलचल पर भी मेरी नजर नहीं रही है , पर जल्द ही इस तरफ़ भी ध्यान दूँगा, आशा है आपका प्यार पहले की तरह मिलता रहेगा..आप सभी का आभार, अब मेरी बहन तेजी से स्वस्थ हो रही है....
----------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------

Thursday 10 December, 2009

कार्टून धमाका (मित्रों खेद है )

ब्लॉग वाणी के सभी मित्रों प्रशंसकों को सूचना
---------------------------------------------
दोस्तों, काफ़ी दिनों से आपलोगों से मेरा संपर्क टूटा हुआ है, इसका कारन यह है कि मेरी
एक मात्र बहन काफ़ी गंभीर रूप से बीमार है, अपनी बहन को लेकर मेरा पूरा परिवार काफ़ी चिंतित है, मैं इन परिस्थितियों में कार्टून नहीं बना पा रहा हूँ, अगर आपको लगता
है की मेरे कार्टूनों ने आपलोगों का थोड़ा भी मनोरंजन कभी किया है तो प्लीज़ एक बार मेरी बहन के स्वास्थ्य लाभ की कामना ईश्वर से जरूर करें, हम आपका आभार मानेंगें !

Saturday 14 November, 2009

आज का कार्टून धमाका (119)

9 साल का नौनिहाल- बेहाल
.....................................................

.....................................................
आज झारखण्ड की नौवीं वर्ष गाँठ है
नौ साल हो गए झारखंड का गठन हुए , पर जिस राज्य का मुख्यमंत्री मधु कोडा जैसा भ्रष्टाचारी रहा हो, उस राज्य के विकास की कल्पना करना भी बेमानी होगी, और सिर्फ़ मधु कोडा ही क्यो , जिसे भी मौका मिला , उसने इस नौनिहाल को जी भर लूटा, रुलाया, सताया, आज झारखंड की हालत सोचनीय है,दयनीय है, ऐसे में कहें भी तो कैसे कहें, हैप्पी बर्थ डे टू यू ....

Monday 9 November, 2009

आज का कार्टून धमाका (118)

गुंडा गर्दी + मनसे = गुंडागर्दी
*********************************

*********************************

Thursday 5 November, 2009

आज का कार्टून धमाका (115 )

घोटाला कैसे करें....
********************************* ********************************

Wednesday 4 November, 2009

आज का कार्टून धमाका (114 )

जरा हट के......
***************************************

**************************************

Sunday 13 September, 2009

cartoon dhamaaka: आज का..कार्टून धमाका !#comments

cartoon dhamaaka: आज का..कार्टून धमाका !#comments

आज का..कार्टून धमाका !

टीम इंडिया को बधाई...
-------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------
जरा हट के ...........


---------------------------------------------------------

Friday 11 September, 2009

आज का..कार्टून धमाका !

पेट्रोल-डीजल भी.........
-------------------------------------------------


----------------------------------------------------

Thursday 10 September, 2009

तीन धमाके,,,कार्टून धमाका !

हाय महंगाई !
-----------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------




-----------------------------------------------
जय भारत ..जय सरकार !
----------------------------------------------------
----------------------------------------------------
शनिचर पर शनिचर !
----------------------------------------------------


-------------------------------------------

Wednesday 9 September, 2009

आज का..कार्टून धमाका !

हँसना मना है !
-----------------------------------------------------------------


-----------------------------------------------------------------

आज का..कार्टून धमाका !

पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हमारे ख़िलाफ़ फ़िर से सक्रीय है, इसके ठोस सबूत हमारे पास हैं , ऐसा हमारी सरकार कहती रही है , पर आज तक इसके ख़िलाफ़ क्या ठोस कदम उठाये गए ? ये सोचता हूँ तो मन खिन्न हो जाता है, आइये देखते है इसी पर आज का कार्टून-
------------------------------------------------------------


--------------------------------------------------------------

Tuesday 8 September, 2009

आज का...कार्टून धमाका !

झारखण्ड में नक्सली पूरी तरह से हावी हैं, बार-बार वे प्रशासन को ठेंगा दिखाते रहें हैं, पर प्रशासन अपना ढोल बजाता रहा है, इसी मुद्दे पर है आज का कार्टून .........

-----------------------------------------------------------------



-------------------------------------------------------------------

आज का..कार्टून धमाका !

झारखण्ड भाजपा गरम है, और राष्ट्रपति शासन को समाप्त कर तुंरत चुनाव कराने की मांग कर रही है, पार्टी के सभी विधायक एक साथ इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं, पार्टी क्या सोचती है,ये तो मुझे नहीं पता,पर कांग्रेस जो सोचती है,वो आपके सामने प्रस्तुत है-
-----------------------------------------------------------------


--------------------------------------------------------------------

Saturday 5 September, 2009

आज का...कार्टून धमाका !

आज बड़ा ही पवित्र दिन है, आज शिक्षक दिवस पर सभी गुरू जनों को मेरी शुभ कामनाएं व बधाइयाँ !
--------------------------------------------------------


---------------------------------------------------------

Friday 4 September, 2009

पप्पू हमारे ब्लॉग (कार्टून धमाका) पर !

आज हमारे ब्लॉग पर अविनाश वाचस्पति जी के पप्पू मेहमान बनकर आए हैं, और अपनी वेदना भी साथ लायें हैं, हमने भी पप्पू की वेदना में अपनी वेदना जोड़ी है, हमारी जोड़ी आपको कैसी लगी? स्वागत है , आपके कमेंट्स का...!
--------------------------------------------------


पप्‍पू के भगवान भूखे हैं ?

---------------------------


पप्‍पू की पत्‍नी ने

पूछ लिया पप्‍पू से
वस्‍तुओं के भाव
आसमान पर

और शेयरों के भाव

डांवाडोल क्‍यूं ?





भगवान भूखे हैं
भाव के ओनली,
शेयरों की भूख

उन्‍हें नहीं है,
पेट और जेब

उनकी नहीं है।


इसलिए भाव
बढ़ चढ़ रहे हैं

आसमान की ओर,
भगवान जी वहीं
रहते हैं ना !





पप्‍पू के भगवान
भूखे हैं, समझे
बड़े अनूठे हैं।





महंगाई बढ़ रही
इसलिए नहीं
गिर रही न

गिरी है कभी
न गिरेगी।


-अविनाश वाचस्‍पति
........................................................

Friday 28 August, 2009

आज का डबल..(कार्टून धमाका )

प्रस्तुत हैं मेरे दो नए कार्टून खास आपलोगों के लिए , कार्टून यदि आपको मुस्कुराने पर विवश कर दे तो , हम समझेंगे हमारी मेहनत का पुरस्कार हमें मिल गया, धन्यवाद !
----------------------------------------------------------- -----------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------

Thursday 27 August, 2009

आज का...कार्टून धमाका !

आज का कार्टून जरा तीखा है , हो सकता है , पत्रकार भाइयों को बूरा लगे, पर सच तो यही है, और सच कडुआ ही होता है, आज के पत्रकार किसी तोप से कम भी तो नहीं....!
------------------------------------------------------------------


-------------------------------------------------------------------

Tuesday 25 August, 2009

आज का..कार्टून धमाका !

इस देश को आजादी दिलाई गांधीजी ने, पाक को आजाद कराया जिन्ना ने, जसवंत रहते हैं भारात में और गांधीजी को भूलकर किताब लिखते हैं जिन्ना पर, अब इस देश में इन्हे माला कौन पहनायेगा, पार्टी तक ने धकिया दिया है, अब माला तो पहननी ही है , यहाँ ना सही...? देखिये आज का कार्टून !
-----------------------------------------------------


--------------------------------------------------------

Wednesday 19 August, 2009

आज का...कार्टून धमाका !

आज हर कोई स्वाइन फ्लू के नाम से ही खौफ खा रहा है, मैं आज आपका परिचय एक ऐसे फ्लू से करा रहा हूँ जिसके सामने स्वाइन फ्लू की कोई औकात नहीं है, ये ऐसा फ्लू है जिसके वायरस एक-एक को चुन-चुनकर अपना शिकार बनायेंगे--
--------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------

Tuesday 18 August, 2009

आज का....कार्टून धमाका!

ज्यादा कुछ नहीं कहना है, मेरी कोशिश तो यही रहती है, आप तक अच्छे कार्टूनों को लेकर आऊं, इसी कड़ी में प्रस्तुत है आज का कार्टून! आपके कमेंट्स का स्वागत है...!

--------------------------------------------------------------------

Sunday 16 August, 2009

कहाँ लेकर जायेगी निगोडी महंगाई..!

एक समय ऐसा भी था जब इन्सान और जानवर में कोई फर्क नहीं था, ...हम भी नंगे, वे भी नंगे ! बदलते समय के साथ इंसान सभ्य होता गया ,सभ्यता हमारी पहचान बन गई, हम शर्म-हया को समझने लगे, हमने इज्जत के प्रतिक - कपड़ों को अपनाया, हमारे खान-पान के तरीके भी बदले, जंगली कंद-फल की जगह हम अन्न खाने लगे , हमारी थाली में रोटी- सब्जी आ गई, हम पूरी तरह से बदल गए, हमने हमारे आगे (आदि-मानव ) लगे शब्द में से आदि शब्द को निकाल फेंका, हम मानव बन गए, अब मुझे डर है कि- महंगाई कि मार हमें फिर से आदि -मा!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
पेश है दर्द को बयां करता ये कार्टून-


---------------------------------------------------------

Saturday 15 August, 2009

आजादी की साँस (एक कार्टून)

आज स्वतंत्रता दिवस है..आज हमने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजादी पायी थी, पर क्या हम आजाद होकर भी आजादी की साँस ले पा रहे है ? ये एक सवाल छोड़ा है हमने आपके लिए, इस सवाल पर आत्म मंथन की जरूरत है, हमारा ये कार्टून गंभीर है..आप कार्टून देखें, संभव हो तो एक टिप्पणी के द्वारा अपनी राय वक्त करें!-----------------------------------------------

----------------------------------------------

----------------------------------------------

Friday 14 August, 2009

आजादी की साँस (एक कार्टून)

आज स्वतंत्रता दिवस है..आज हमने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजादी पायी थी, पर क्या हम आजाद होकर भी आजादी की साँस ले पा रहे है ? ये एक सवाल छोड़ा है हमने आपके लिए, इस सवाल पर आत्म मंथन की जरूरत है, हमारा ये कार्टून गंभीर है..आप कार्टून देखें, संभव हो तो एक टिप्पणी के द्वारा अपनी राय वक्त करें!
-----------------------------------------------


------------------------------------------------

Monday 10 August, 2009

स्वाइन फ्लू (कार्टून)

दोस्तों , आज के कार्टून को देखकर यदि आप मुस्कुराने पर बाध्य हो जायें तो, मुझे मेरी मेहनत का पुरस्कार मिल जाएगा, यदि आप उचित समझें तो एक टिपण्णी भी करें, आपकी टिप्पणियां ही हमें प्रेरित करेंगी और अच्छा काम कर दिखने की !
नज़र डालिए इस कार्टून पर--


---------------------------------------------------

Saturday 8 August, 2009

जनता जाए भांड में (कार्टून)

झारखण्ड में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है , शायद भावी चुनाव नवम्बर में होंगे , कांग्रेस के लिए खुशखबरी और भाजपा के लिए दुखखबरी यह है की कांग्रेस की सेहत झारखंड में लगातार सुधर रही है ,बड़े-बड़े नेता कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं!
अब डालिए नज़र आज के कार्टून पर !
------------------------------------------

------------------------------------------
------------------------------------------

Thursday 6 August, 2009

झारखण्ड पहुँचा स्वाइन फ्लू (कार्टून)

विदेश से हमारे देश के कुछ राज्यों से होते हुए स्वाइन फ्लू ने अब हमारे झारखंड प्रदेश में भी घुसपैठ कर ली है , कई तरह के फ्लू यहाँ पहले से ही तैनात हैं ऐसे में...कार्टून देखें , कमेन्ट देकर अपनी राय वक्त करें,
-------------------------------------------------------------


---------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------

Wednesday 5 August, 2009

रक्षा बंधन पर एक कार्टून !

आज रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार पर ब्लोग्वानी की सभी बहनों को कार्टूनिस्ट सुरेश शर्मा की बहुत-बहुत बधाइयों समेत ढेरों मंगल कामनाएं ! सभी दोस्तों को भी भाई-बहन के इस त्यौहार पर बधाइयाँ !
आज का कार्टून देखिये , और मजे लीजिये,

--------------------------------------------------

Monday 3 August, 2009

बाप रे बाप..! रहड़ दाल (कार्टून)

निवेदन है-- आज का कार्टून जरूर देखें, और ये कार्टून आपको अच्छा लगे तो एक टिप्पणी दे दीजियेगा, आपकी टिप्पणियां हमें और अच्छा कार्टून बनाने की प्रेरणा देते हैं!

--------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------

Friday 31 July, 2009

अलबेला खत्री विवाद बंद हो.

आज लगातार तीन-चार दिनों से ढंग से कार्टून नहीं बना पर रहा हूँ। ब्लोगरों की आपसी जूतम-पैजार ने दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा दी है। सभी पढ़े-लिखे ब्लोगर हैं। बावजूद , असभ्यता पर उतर आए हैं.(मेरा संकेत उनकी तरफ़ है जो अलबेला विवाद में रोटी सेंक रहे हैं) आप इंसान की बात तो छोडिये, गलतियाँ भगवान् से भी हुई है, अलबेलाजी ने शायद अपनी समझ से कोई गलती न की हो, पर बड़ी तादाद में लोग जब समझा रहे हैं कि, अलबेलाजी, आपने बड़ी गलती की है फिर भी अलबेलाजी इसे नजर अंदाज कर एक के बाद एक गलतिया करते ही जा रहे हैं तो हमें उन्हें स्नेह से समझाना होगा, उन्होंने अपने ब्लॉग पर -बहन चो, बहन चो, जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया यह कहकर कि- लोग खुलेआम, माँ -बहन करते चलते हैं, ये कैसी सभ्यता है? इसपर खत्री जी को मैं कहना चाहता हूँ- गंदों के साथ आप क्यों गन्दगी अपनाते हो, ऐसे गंदे गाली-गलोज वाले udharahan प्रस्तुत करने कि जरूरत ही क्या है ? माँ सरस्वती ने आपको अच्छा साहित्य लिखने कि ताकत दी है, आप उसका अनादर कर रहे हो, इस संसार में achhai और बुराइयाँ एक साथ चल रही हैं, तय हमें करना है, किसके साथ चलना है, मेरा तो ये मानना है कि - जिस जुबान पे सरस्वती का निवास होगा,उस जुबान पे गालियों का न नाम होगा। मैं दिल से आपका सम्मान करता हूँ, और चाहता हूँ, आप अपनी पुरानी हंसने-हँसाने कि राह पर वापस आ जायें, अगर आपको लगता है कि आपसे भूल हुई है तो माफ़ी मांग लेने में संकोच नहीं करना चाहिय, आगे आप ख़ुद समझदार हैं, मैंने आपके pakchh में भी टिप्पणी कि है, पर आप ख़ुद मामले को उलझाते चले जा रहे हो , आप चाहें तो सब ठीक हो जाएगा ,ये आपके हाथ में हैं ,ब्लोग्वानी परिवार के आप चहेते सदस्य हैं ,सबका प्यार आपको मिलेगा, बस आप पहल करके तो देखें। मैं सुरेश शर्मा आप सभी बहन-भाइयों से इस बात कि माफ़ी चाहता हूँ कि - मुझे भी कुछ गंदे शब्द इस्तेमाल करने पड़े.
---------------------------------------------------------------

पड़ोसी एकता सभा (कार्टून)

कहीं पढ़ा था, अनेकता में एकता है, सो जब पड़ोसी एकता संघ का सदस्य बनने का ऑफर मिला तो इन्कार नहीं कर सका,बीवी ने समझाया भी-क्यो,इन पचडों में पड़ते हो, पर बीवी के सुझाव को रद्दी के डस्टबिन में डाल दिया। लेकिन आज पड़ोसी एकता सभा में जो कुछ मेरे साथ घटा, सोचता हूँ,काश। बीवी की सलाह मान लेता॥? आपलोग कार्टून का आनंद लीजिय और हमदर्दी हो तो महरम के रूप में एक ठो टिप्पणी टिपिया दीजिये। ------------------------------------------------------------------------------------

Wednesday 29 July, 2009

नर्क यहीं है,यहीं है, यहीं है..!

सरकार ने गरीबों की मदद के लिए नरेगा योजना शुरू की , सरकार ने तो सार्थक पहल की, पर ये हमारे देश का दुर्भाग्य है की यहाँ कदम-कदम पर भ्रस्टाचारी, बेईमान, सफेदपोश लूटेरे , गरीबों तक उनके हक़ का एक निवाला भी नहीं पहुंचने देते, कभी-कभी सोचता हूँ, तो लगता है, स्वर्ग जरूर अम्बर में कहीं होगा, लेकिन, नर्क यहीं है..यहीं है..यहीं है..!
----------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------

Tuesday 28 July, 2009

सरकारी गिफ्ट (कार्टून)

मनमोहन सरकार ने गरीबों के लिए सरकारी गिफ्ट योजना के तहत गिफ्ट पैक बाँटना शुरू कर दिया है , सभी गरीबों से अपील है इस योजना से लाभ उठायें
------------------------------------------------------------

दफ्तर में पति महोदय.(कार्टून)

महिलाओं से अपन को बेहद हमदर्दी है,अपने पति के लिए महिलाएं क्या-क्या नहीं करती, जैसे बच्चों की देखभाल की जाती है ठीक उसी तरह पति की भी देखभाल करती है ,पति की लम्बी आयु के लिए महीने में पन्द्रह वर्त तक कर लेती है और पति महोदय पत्नी को धोखे में रखकर क्या-क्या करते है, उसका नमूना भर है आज का कार्टून! सभी पतियों की पोल खोलने से पहले मैं हिंदुस्तान के सभी पतियों से माफ़ी मांग रहा हूँ..माफ़ करें !
---------------------------------------------

-------------------------------------------------

Monday 27 July, 2009

चाँद तक पहुँचा भारत

सभी जानते है , भारत महाशक्ति के रूप में उभर रहा है,हमारा देश चाँद तक जा पहुँचा है ,अमेरिका भी हमारी शक्ति का लोहा मानने को मजबूर है, पर अंदरूनी सच्चाई क्या है ?आइये देखिये आज का कार्टून...!
----------------------------------------------------------

----------------------------------------------------------

Sunday 26 July, 2009

तू मायके मत जइयो..(कार्टून)

महिलाओं सावधान! क्या आप भी अपने मिस्टर को अकेला छोड़कर मायके जाती हैं ? अगर आपका जवाब हाँ है तो मेरी बात मानिये, ऐसा रिस्क मत लीजिये..आपको शायद अंदाजा भी न होगा की आपके पीछे से क्या-क्या गुल खिलते होंगें॥? आज का कार्टून देखिये और अलर्ट हो जाइये और अपने इस हमदर्द को एक टिप्पणी दे दीजिये,
--------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------

पत्नियों के पतियों सावधान...!

हम आपसे भला झूठ क्यों बोलें..आप तो हमारी मर्द जाति के हो, हमारी भी दफ्तर में एक फटाका सेक्रेटरी थी, फुर्सत में बड़ी काम आती थी,(आपकी भी है क्या?) पता नहीं, दफ्तर के किस कलमुंहे ने हमारी बीवी को यह राज बता दिया, और बीवी ने गरजते हुए हमसे कहा..........
-------------------------------------------

-----------------------------------------------

Saturday 25 July, 2009

बधाइयाँ दीजिये (पचासवीं पोस्ट)

आज हमने भी मैदान मार लिया है..जुम्मा- जुम्मा दो महीने के भीतर ही ब्लोग्वानी पर पचासवीं पोस्ट ठोक रहें हैं, गर्व से हमारा ढाई किलो का सीना पॉँच किलो का हो गया है, आपके ज्यादा कमेंट्स प्राप्त हुए तो पॉँच किलो वजन और बढ़ जाने की संभावना है वरना पॉँच किलो तो है ही..धन्यवाद् !
------------------------------------------

---------------------------------------------

Friday 24 July, 2009

क्या बीवी बीमार है ?....सावधान..!

हम रात-दिन भगवान् से प्रार्थना करते हैं कि- कभी भी किसी की बीवी बीमार न पड़े, ऐसे में पतियों पर शारारिक, आर्थिक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है..अगर बीवी को हलकी छीकं भी आ जाए तो हो जायें सावधान.......! देखें कार्टून, दीजिये कमेंट्स... !
------------------------------------------------

--------------------------------------------------

Tuesday 14 July, 2009

पुतला दहन....(कार्टून)

महंगाई, भ्रस्टाचार चरम पर है, आम जनता त्रस्त है, जनता बेचारी क्या करे ..विरोध में धरना-प्रदर्शन करती है..ज्यादा क्रोधित होने पर पुतला दहन करती है..इन दिनों पुतलों की बड़ी डिमांड है..सोचता हूँ, क्यों न एक पुतला सेंटर खोल लूँ , महंगाई के दौर में ये धंदा अच्छी कमाई करा सकता है...आपका क्या ख्याल है...?
--------------------------------------------------

--------------------------------------------------

Sunday 12 July, 2009

दाल-रोटी पर आफत (कार्टून)

एक पुरानी फ़िल्म का गाना याद आ रहा है...दाल-रोटी खाओ प्रभु के गुन गाओ ! शायद उस ज़माने में गरीब को दाल-रोटी नसीब थी, लेकिन अगर हम आज की बात करें तो..गरीब की बात तो जाने दीजिये ..मध्यमवर्गीय की थाली से भी दाल-रोटी निकली जा रही है..दालों के भाव आसमान छु रहे हैं , हरी सब्जियों को बस दूर से निहारने के दिन आ गए हैं..ऐसे में खस्सी को खाने की सोचना भी बेईमानी की बात लगती है...देखिये कार्टून....

Saturday 11 July, 2009

कांग्रेस की गुजरात पर राजनीती...

आज हमने साइलेंट कार्टून बनाया है..साइलेंट से मेरा मतलब है..कार्टून में कुछ न बोलते हुए भी हमने बहुत कुछ इशारों में बोला है..आपकी फिलिंग जानने के लिए मैंने ऐसा किया है..कोई जरूरी नहीं की सब मुझसे सहमत हों..पर कितने लोग सहमत है इस कार्टून से ये आपके कमेन्ट से ही पता चलेगा .. कमेन्ट दीजिये.......
---------------------------------------------------------------------------

---------------------------------------------------------------------------

Friday 10 July, 2009

महंगाई, भ्रस्टाचार...हिम्मत न हार ..!

महंगाई दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, गरीब की हालत तो बद से बदतर होती जा रही है, ऐसा नहीं है कि हमारी सरकार कुछ नहीं कर रही है, हमारे प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर पूरी गंभीरता से सलाह दे रहे हैं...ले लीजिये..!
------------------------------------------------------

-----------------------------------------------------

मोदी के सदाबहार नगमें...!

अहमदाबाद में जहरीली शराब ने ११५ लोगों की जान ले ली, मोदी सरकार पर कांग्रेसी हमले शुरू हो गये है..जनता भी आक्रोशित है..ऐसे में मोदी बेचैन हो उठे है और जब-जब वे बेचैन हो उठते हैं तो अपने सदाबहार नगमें बजाते हैं ..आप भी सुनिए.....
-------------------------------------------------

--------------------------------------------------

Thursday 9 July, 2009

मेरा पिया घर आया हो रामजी...

आशा है आपने भी ये गाना जरूर सुना होगा..हमारी पत्नी पहली तारीख को यह गाना गाती है..महीने में सिर्फ़ एक दिन.. क्योंकि हमें वेतन भी तो महीने में एक ही दिन मिलता है..हाँ नेताओं की बात अलग है...उनकी पत्नियों को महीने में कई बार यह गाना गाने का मौका मिलता है..कैसे ? देखिये कार्टून..
--------------------------------------------------

--------------------------------------------------

Wednesday 8 July, 2009

श्रीमतीजी का सवाल......???

वैसे तो पत्त्नियाँ.. पति के दुःख-सुख की सच्ची हमसफ़रहोती है ..शादी से पहले मर्दों की जिंदगी चाहे जैसी भी रही हो,पर..ये सत्य है कि शादी के बाद मर्द पूरी तरह से अपनी पत्नी पर आश्रित हो जाता है, पत्नी अपने धर्म का पालन कर पति का हर तरह से ख्याल रखती है...अगर पति एक दिन खाना खाने से मना कर दे तो पत्नी बेचैन हो जाती है और फिर सवालों की बौछार-क्यों भूख नहीं है ???..... कार्टून!
-------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------

Tuesday 7 July, 2009

सस्ता हुआ मोबाईल.....

वैसे तो हम भी यही कहेंगे कि-इसबार का बजट ले दे के ठीक-ठाक ही है, किसानों, युवाओं के लिए तो बहुत ही अच्छा बजट है, अब बजट में सस्ता-महंगा तो चलता ही रहता है, इसबार सूती कपड़े मंहगे हो गए तो क्या हुआ...मोबाइल तो सस्ता हो गया न..अब ज्यादा क्या कहूँ..कार्टून देखिये..हो सके तो कमेंट्स दीजिये...थैंक्स !


-------------------------------------------------

-------------------------------------------------

Monday 6 July, 2009

Hindi Blog Tips: एक क्लिक पर 'कविता कोश विजेट'

Hindi Blog Tips: एक क्लिक पर 'कविता कोश विजेट'

बीवी की धमकी.....

आपने सुना होगा, हो सकता है झेला भी हो..बीवी का बात-बात पर मायके जाने की धमकी देना..जरा-जरा सी बात पर बीवियां इस हथियार का इस्तेमाल करती चली आ रहीं हैं,...पर शायद अब ज़माने के साथ बीवियों की सोच बदली है..आज ६ जुलाई मेरी शादी की सालगिरह का दिन है..पर एक दूसरे को बधाई देने का अवसर आया ही नहीं..सुबह-सुबह कहा सुनी हुई तो बीवी ने दे डाली बिल्कुल लेटेस्ट धमकी..हम तो दंग रह गए...देखिये मेरी वयथा कार्टून में ..!
----------------------------------------------------

------------------------------------------------------