आप भी सदस्य बनें-

Saturday 13 June, 2009

अब तेरा क्या होगा भाजपा.....?

अभी पिछले जख्म भरे भी नही और ताजा जख्म उभर आए ! पिछले जख्म गैरों ने दिए थे और ताजा जख्म अपनों से मिल रहे हैं, जी हाँ ..मैं भाजपा की ही बात कर रहा हूँ , न जाने किसकी नज़र लग गई पार्टी को ? गैरों की या अपनों की ..?.....शायद अपनों की ही....
अपनों ने लूटा, गैरों में कहाँ दम था,कश्ती वहां डूबी, जहाँ पानी कम था!
---------------------------------------------

आपका क्या होगा जनाबेआली......?

लालूजी के सुख-दुःख के साथी रहे श्याम रजक ने भी आखिरकार लालूजी से इसबार दुःख की घड़ी में अपना पल्ला झाड़ लिया, इसीलिए कहा गया है ..सुख के सब साथी , दुःख में न कोई.......लालूजी की इस दुःख की घड़ी में आपलोगों को समर्पित है ये कार्टून !
----------------------------------

बढ़ते अपराध और बेरोजगारी ......... by Suresh Sharma


Friday 12 June, 2009

लालू जी का funda टी.टी.एम.............

मेरे हीरो (लालू प्रसाद) का नया funda टी.टी.एम... ,मुझे नही पता आपको मेरे हीरो के इस नए
शब्द कोष का अर्थ पता है या नही ? हो सकता है आपको पता हो फिर भी मैं बता देता हूँ
इसका अर्थ है -'ताबड़ तोड़ तेल मालिश '
अब आप कार्टून देखिये और ब्लॉगवाणी की अदालत में फैसला अपने कमेन्ट'स के द्बारा
दीजिये ,आपके कमेन्ट'स ही अच्छे कार्टून बनाने की प्रेरणा देते हैं..................
.......................................................................................................
-----------------------------------------------------------------------------------


""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""

Thursday 11 June, 2009

धन्य भाग्य हमारे ,जो ऐसे नेता पधारे .....

झारखण्ड कांग्रेस की बैठक में ,ताबड़ तोड़ घमासान ,मारपीट ,गाली गलौज और लत्तम जुत्तम
आपस में हुई ,आप ही सोचिए ऐसे नेता जो की अपने स्वार्थ के लिए ,अपनों से भी फरियाने को
तैयार रहते है ,वे भला जनता का भला क्या करेंगे ?
अब आपके कमेन्ट'स ये फैसला करेंगे ......................

..................................................................................

कार्टून धमाका (सुरेश शर्मा कार्टूनिस्ट)

ब्लोग्वानी के माध्यम से पाठकों की अदालत में प्रस्तुत हैं ,मेरे नए कार्टून .............
आपकी टिपण्णी प्राप्त होती रहती है ,ऑस्ट्रेलिया में छात्रों पर हमले को लेकर
बने मेरे कार्टून पर एक पाठक ने लिखा -"कुत्ता तो वफादार होता है .....गधा बनाओ''
इसपर मैं कहना चाहूँगा -'बेचारा गधा तो निरीह प्राणी है, सदिओं से गधे को लोग,और गधा बनाते आ रहे हैं ! मेरी समझ से गधे से ज्यादा निर्बल प्राणी इस दुनिया में दूसरा कोई नही है ,
इसी लिए कम से कम जो कुछ ऑस्ट्रेलिया में चल रहा है उसमे गधे की कोई भूमिका नही है .......
इसी लिए मैंने कुत्ता बनाया ....
धन्यवाद ...
अपने कमेन्ट'स जरूर भेजना
इंतज़ार रहेगा !
.................................................................................................

मध्यान भोजन में बरती गई लापरवाही की सजा ---------------------------------------------

Tuesday 9 June, 2009

कार्टून धमाका......(प्रस्तुति सुरेश शर्मा कार्टूनिस्ट)

आज ब्लोगवाणी के माध्यम से आपकी अदालत में मेरे एक कार्टून की पेशी है आपके कमेंट्स ही मेरे कार्टून को सज़ा या बरी करा सकते है , तो कृपया अपने कमेंट्स जरुर भेजे।


ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों से मन विचलित है मन में आक्रोश भी है ऐसे में एक भारतीय कार्टूनिस्ट अपने आक्रोश को और कैसे प्रस्तुत करे ?
--------------------------------------------------------------

Monday 8 June, 2009

cartoon dhamaaka -lalu is my hero.........

आपकी अदालत में फ़िर दो कार्टून पेश कर रहा हूँ। कार्टूनिस्ट होने के नाते छोटे- बड़े सभी नेताओं के कार्टून बनाने का अवसर मिलता रहता है ....... पर लालू जी के कार्टून बनाने में विशेष आनंद आता है .......आपकी क्या राय है ? अपने कॉमेंट्स जरुर भेजे ,धन्यवाद।
----------------------------------------------------------
जरा हट के ........एक नज़र इधर भी ........देश की अर्थ व्यवस्था का मामला है ........
------------------------------------------------------